भिवानी, नौ फरवरी कांग्रेस शासन में हरियाणा को रोजगार और विकास के मामले में नंबर एक बताते हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में अब प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई में नंबर एक पर पहुच गया है।
हुड्डा ने शुक्रवार को दादरी की नई अनाज मंडी में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को दो लाख पक्की नौकरी तथा बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बुजुर्गों की पेंशन बंद हुई है जबकि गरीबों का राशनकार्ड काटा गया है।
सरकार ने ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता का तंग करने का काम किया है।
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘किसानों की आय दोगुना करने का दावा तो भाजपा पूरी नहीं कर पाई, लेकिन खेती की लागत को जरूर दोगुना कर दिया है।’’
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने 75 पार और जजपा ने भाजपा को यमुना पार भेजने का नारा दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में 10 सीटें जीतने के बाद दुष्यंत चौटाला दिल्ली जा पहुंचे और भ्रष्टाचार की फाइलें दबवाने की शर्त रखकर भाजपा से गठबंधन कर लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)