देश की खबरें | बरेली में सेवानिवृत्त दरोगा के युवा बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक (दरोगा) के युवा बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बरेली (उप्र), 16 फरवरी बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक (दरोगा) के युवा बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल भाटी ने बताया कि थाना सुभाषनगर क्षेत्र के तिरुपति विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त दरोगा प्रेम प्रकाश के बेटे सोनू (30) ने बृहस्पतिवार की रात खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि सोनू का बड़ा भाई योगेंद्र भी पुलिस विभाग में तैनात है। योगेन्द्र की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और अब परिवार ने सोनू के लिए रिश्ता पक्का कर दिया था। इस बीच सोनू ने आत्महत्या कर ली।
एसपी ने बताया कि फिलहाल परिवार के लोग अभी कुछ भी बताने से इनकार कर कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)