Pakistan Politics: विदेशी चंदे पर EC के नोटिस पर इमरान खान करेंगे प्रदर्शन, इस्लामाबाद में तनाव बढ़ा

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग और उसके प्रमुख पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध प्रदर्शन का आह्वान किया जिसके बाद बृहस्पतिवार को यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई

इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग और उसके प्रमुख पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध प्रदर्शन का आह्वान किया जिसके बाद बृहस्पतिवार को यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने निषिद्ध विदेशी चंदा प्राप्त करने को लेकर खान की पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. खान की पाकिस्तान तहरीक -ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी और चुनाव आयोग के बीच टकराव चल रहा है.  खान मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुलतान राजा पर भेदभावकारी होने का आरोप लगाते रहे हैं.

सोमवार को खान ने राजा के इस्तीफे के वास्ते दबाव डालने के लिए बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद में चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। पुलिस द्वारा उधर जाने वाले मार्गों पर अवरोधक लगाये जाने एवं सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने का निश्चय करने के बाद खान ने अपना प्रदर्शन स्थल बदलने का फैसला किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज मैं अपने लोगों से छह बजे एफ 9 पार्क में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग के विरूद्ध शांतिपूर्ण जन प्रदर्शन के लिए बाहर निकलने का आह्वान कर रहा हूं.’’ उन्होंने लिखा कि वह शाम को इस जनसभा को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़े: Pakistan: इमरान खान के देश छोड़ कर भागने का डर, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में 'कप्तान' को ECL लिस्ट में डालने की याचिका दायर

कुछ दिन पहले चुनाव आयोग विदेशी चंदा मामले में इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि खान की पीटीआई को निषिद्ध स्रोतों से चंदा मिला और उसने उस पैसे को छिपाया जो उसे विभिन्न स्रोतों से मिले. चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि खान की पार्टी ने भारतीय मूल की एक व्यापारी समेत 34 विदेशियों से नियमों के विपरीत चंदा लिया । यह पूर्व प्रधानमंत्री के लिए एक बड़ा झटका था.आयोग की तीन सदस्यीय पीठ ने विदेशी नागरिकों एवं विदेशी कंपनियों से निषिद्ध चंदा लेने को लेकर पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह प्रदर्शनकारियों को रोकेगी। गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने बुधवार को कहा कि सरकार पीटीआई समर्थकों को रेड जोन में जाने एवं चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देगी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की अशांति की आशंका में रेड जोन को सील कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\