हैदराबाद में गणेश उत्सव के समापन पर भगवान विनायक की प्रतिमाओं का विसर्जन जारी
तेलंगाना के हैदराबाद में नौ दिवसीय गणेश उत्सव के समापन पर बृहस्पतिवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जलाशयों में भगवान विनायक की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है.
हैदराबाद, 28 सितंबर: तेलंगाना के हैदराबाद में नौ दिवसीय गणेश उत्सव के समापन पर बृहस्पतिवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जलाशयों में भगवान विनायक की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ‘निमाज्जनम’ (विसर्जन) के दौरान हुसैन सागर और कई अन्य झीलों तथा जलाशयों में भगवान विनायक की लगभग 90,000 प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी. हैदराबाद में हर साल गणेश चतुर्थी उत्सव का मुख्य आकर्षण शहर के मध्य भाग खैरताबाद में स्थापित की जाने वाली ऊंची प्रतिमा रहती है. इस साल यहां 63 फुट ऊंची गणपति प्रतिमा स्थापित की गई और बृहस्पतिवार को सुबह इसे विसर्जन के लिए ले जाया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रचाकोंडा पुलिस कमिश्नरेट में ही इस साल 11,000 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं. सरकार ने विसर्जन के लिए शहर में ‘क्रेन’ तैनात करने सहित पर्याप्त व्यवस्था की है। पुलिस की ओर से भी विसर्जन कार्यक्रम के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं. राज्य की राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। विसर्जन कार्यक्रम शुक्रवार तक जारी रहने की उम्मीद है.
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यातायात, कानून-व्यवस्था और विशेष शाखा के प्रमुखों के साथ हैदराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने मंगलवार को प्रमुख बालापुर गणेश मंदिर से शुरू होकर आगे बढ़ने वाले रास्ते में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों का निरीक्षण किया. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे इस साल के गणेश प्रतिमा विसर्जन को यादगार तथा दुर्घटनामुक्त बनाने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)