जरुरी जानकारी | आईएलएंडएफएस ने आईआईडीएल, आईआईडीएमसीसी के लिये यूएई में दिवाला कार्यवाही का प्रस्ताव किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कर्ज में डूबी आईएल एंड एफएस ने संयुक्त अरब अमीरात की अदालतों में अपनी दो विदेशी कंपनियों ...आईटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स एलएलसी (आईआईडीएल) और आईटीएनएल इंटरनेशनल डीएमसीसी (आईआईडीएमसीसी) में दिवालिया कार्यवाही शुरू करने का प्रस्ताव किया है।

नयी दिल्ली, तीन सितंबर कर्ज में डूबी आईएल एंड एफएस ने संयुक्त अरब अमीरात की अदालतों में अपनी दो विदेशी कंपनियों ...आईटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स एलएलसी (आईआईडीएल) और आईटीएनएल इंटरनेशनल डीएमसीसी (आईआईडीएमसीसी) में दिवालिया कार्यवाही शुरू करने का प्रस्ताव किया है।

आईएल एंड एफएस ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से दुबई अदालतों के समक्ष दिवाला कार्यवाही शुरू करने के उसके इस प्रस्ताव को रिकार्ड में लेने का आग्रह किया है। यूएई फेडरल के आदेश के तहत यह प्रस्ताव किया गया है।

यह भी पढ़े | बैंगलुरू: नौ महीनों से 50 करोड़ के घोटाला मामले में पूर्व बैंक कर्मचारी गिरफ्तार..

न्यायाधिकरण ने आईएल एंड एफएस के नवगठित बोर्ड के निर्णय पर सहमति जतायी और कहा कि दोनों कंपनियों के लिये दिवाला कार्यवाही बेहतर विकल्प है।

एनसीएलटी ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों को सुनने के बाद पीठ का विचार है कि मौजूदा हालात में दिवाला कार्यवाही शुरू करना दोनों कंपनियों के लिये बेहतर विकल्प है....।’’

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सभी श्रेणियों के केंद्रीय कर्मचारियों को मिलते ये महत्वपूर्ण भत्तें, जानें नियम.

पीठ ने कहा, ‘‘ सरकार की तरफ से मामले में पेश और याचिकाकर्ता क्षेत्रीय निदेशक (डब्ल्यूआर), एमसीए मुंबई को भी इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं है।’’

संपत्ति की निगरानी कर रहे न्यायमूर्ति डी के जैन ने पहले ही दोनों कंपनियों... आईआईडीएमसीसी और आईआईडीएल के लिये दिवाला कार्यवाही शुरू करने को मंजूरी दे दी थी।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ने 11 फरवरी, 2019 के आदेश के जरिये आईएल एंड एफएस के लिये तैयार नियम के तहत समूह की विदेशी इकाइयों को समाधान व्यवस्था से छूट दी है।

आईएल एंड एफएस के निदेशक मंडल अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा कंपनी की संपत्ति के समाधान को लेकर नियुक्त न्यायमूर्ति डी के जैन के निरीक्षण में विदेशी इकाइयों के समाधान का निर्णय किया है।

आईआईडीएमसीसी, आईटीएनएल इंटरनेशनल पीटीई लि. (अईआईपीएल) की पूर्ण अनुषंगी है। आईआईपीएल, आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स लि. (अईटीएनएल) की अनुषंगी की अनुषंगी है। आईएल एंड एफएस की आईटीएनएल में 73 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आईआईपीएल की आईआईडीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 51 प्रतिशत हिस्सेदारी एमएके होल्डिंग्स के पास है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\