IIT Kharagpur: आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को मिले नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर

महामारी की स्थिति के बावजूद, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के छात्रों को 2020-21 के अकादमिक सत्र में पहले चरण के प्लेसमेंट के आठवें दिन तक नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर प्राप्त हुए. संस्थान की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई.

आईआईटी खड़गपुर (Photo Credits-Wikimedia Commons)

कोलकाता, नौ दिसंबर. महामारी की स्थिति के बावजूद, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के छात्रों को 2020-21 के अकादमिक सत्र में पहले चरण के प्लेसमेंट के आठवें दिन तक नौकरी के एक हजार से अधिक अवसर प्राप्त हुए. संस्थान की ओर से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई.

कोविड-19 के मद्देनजर, पहली बार डिजिटल माध्यम से प्लेसमेंट की प्रक्रिया अपनाई गई. वक्तव्य में कहा गया कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, क्वालकॉम, गोल्डमैन साक्स, जे पी मोर्गन, अमेरिकन एक्सप्रेस, सोनी जापान, ईएक्सएल सर्विस, ओरेकल, हनीवेल, टीएसएमसी, अमेजन, एयरबस, टाटा स्टील और अन्य कंपनियों ने छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया. यह भी पढ़े | Himachal Pradesh: हिमाचल के मंत्री ने कोरोना मरीजों को लिखा पत्र, अपना अनुभव किया साझा.

पहले चरण में दो सौ से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया. संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों को जापान और ताइवान जैसे देशों से नौकरी के करीब 30 अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव भी मिले.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\