IIT-भुवनेश्वर स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की होगी ऑनलाइन एग्जाम, 24 जून से शुरू होगी परीक्षा

आईआईटी भुवनेश्वर ने स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी समय से स्नातक की डिग्री हासिल कर सकें. बयान में बताया गया है कि अगर कोविड-19 महामारी से जुड़ी परिस्थतियां ठीक होती हैं तो वह संस्थान आ सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं.

प्रतिकत्मिक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 4 जून: आईआईटी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) ने स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी समय से स्नातक की डिग्री हासिल कर सकें. संस्थान की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि आईआईटी- भुवनेश्वर सीनेट ने मूल्यांकन के मानकों के साथ बिना समझौता किए हुए संस्थान के नियमों और विद्यार्थियों के स्नातक सुनिश्चित करने के लिए’ यह निर्णय लिया है.

बयान में कहा गया है कि विद्यार्थी इस संबंध में जारी दो समय-सारिणी में से किसी एक को चुन सकते हैं. पहली समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा 24 जून से शुरू होगी और दूसरी की जुलाई के अंतिम सप्ताह में या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की हत्या पर केंद्र सरकार संख्त, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले-भारतीय संस्कृति पटाखे खिलाने और मारने की नहीं है

बयान में बताया गया है कि अगर कोविड-19 महामारी से जुड़ी परिस्थतियां ठीक होती हैं तो वह संस्थान आ सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं.

Share Now

\