जयपुर, नौ सितंबर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को झालावाड़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ली और कहा कि धैर्य रखो तो मंजिल जरूर मिलती है।
राजे ने कहा कि उन्हें जयपुर में सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहा गया था, “लेकिन मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने घर झालावाड़ में ही सदस्यता लूंगी।”
इस अवसर पर सदस्यता अभियान के सह संयोजक व विधायक निर्मल कुमावत भी मौजूद थे।
एक बयान के अनुसार, राजे ने कहा, “21 अक्टूबर 1951 में हमारी विचारधारा का जो जनसंघ रूपी कारवां शुरू हुआ, वह आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है। यह हमारे कार्यकर्ताओं की बदौलत हुआ। कार्यकर्ताओं के धैर्य की वजह से हुआ।”
उन्होंने कहा कि यदि धैर्य रखा जाये तो मंजिल जरूर मिलती है।
राजे ने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं ने धैर्य रखा तो आज भाजपा इस मुकाम पर पहुंची। हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पद नहीं, संगठन सर्वोपरि है। वे खुद के लिए नहीं, संगठन के लिए जीते हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)