UP Elections 2022: प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, कहा-सत्ता में आए तो सरकारी पदों पर भर्ती को कारगर बनाने के लिए गठित होगा विशेष आयोग
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Photo Credit : ANI)

नयी दिल्ली/लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सत्ता में आती है तो सभी खाली सरकारी पदों पर चयन प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए एक विशेष भर्ती आयोग का गठन किया जाएगा. उन्होंने नयी दिल्ली (New Delhi) में युवाओं के एक समूह के साथ संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में भर्ती की स्थिति पर चर्चा की. UP Election 2022: कांग्रेस के छठे उम्मीदवार ने छोड़ा ‘हाथ’ का साथ, RPN सिंह के इस्तीफे के बाद दो नेताओं का इस्तीफा

प्रियंका गांधी ने युवाओं से कहा, ‘‘जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति से जनता को कोई फायदा नहीं होगा. इससे आपको रोजगार नहीं मिलेगा. इससे आपके लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं बनेगा. ये लोग 70 साल, 70 साल करते हैं, लेकिन आज तक जो संस्थान बने हैं, वे सब कांग्रेस ने बनाए हैं.’’

उन्होंने यह घोषणा की, ‘‘कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि सभी भर्ती का कैलेंडर जारी किया जाए और उसका पालन किया जाए. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा आयोजित की जाए और परिणाम एक निर्धारित तिथि पर घोषित किए जाएं.’’

प्रियंका गांधी ने यह भी कहा, "भर्ती प्रक्रिया भी छह महीने के भीतर की जाएगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो एक विशेष भर्ती आयोग का गठन किया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा चुनाव के समय रोजगार की बात क्यों​ नहीं करती? क्योंकि उनके पास कहने को कुछ नहीं है. कुछ किया भी नहीं और न करने का इरादा है.’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘देश में ऐसी राजनीति हो रही है जो चुनाव के समय आपको बहकाने का काम करती है. चुनाव के समय बात होनी चाहिए कि नौकरी कहां से दोगे, मेरी शिक्षा के लिए क्या करोगे? मेरे बच्चों के भविष्य के लिए क्या करोगे? विकास की बात होनी चाहिए.’’

प्रियंका गांधी ने इस सप्ताह की शुरुआत में प्रयागराज में पुलिसकर्मियों द्वारा छात्रों पर बल प्रयोग किए जाने की भी आलोचना की. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘भर्ती विधान: युवा घोषणापत्र’ जारी किया है जिसमें सरकारी और निजी क्षेत्र में कुल 20 लाख नौकरियों के सृजन का वादा किया गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)