Hathras Gangrape Case: अभिषेक बनर्जी ने कहा-यदि पीएम मोदी में कोई मानवता बची है तो दलितों के लिये बोलें
पीएम मोदी (Photo Credits: BJP/Twitter)

कोलकाता, 30 सितंबर. हाथरस सामूहिक बलात्कार मुद्दे पर ‘‘चुप्पी’’ को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि यदि नरेंद्र मोदी में ‘‘कोई मानवता बची है’’ तो उन्हें दलितों के लिए बोलना चाहिए.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को एक दलित लड़की के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी के शासन में हाथरस में एक जघन्य अपराध हुआ और वह चुप हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी यदि आपमें कोई मानवता बची है, तो दलितों के लिए बोलिए. यह भी पढ़े | Bihar Assembly Polls 2020: बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा- बिहार में NDA गठबंधन के तहत, BJP-JDU-LJP एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने लड़की के शव का निरादर किया. बनर्जी ने लिखा, ‘‘15 दिन तक जीवन और मृत्यु से संघर्ष के बाद चोटों की वजह से लड़की की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके शव का बहुत अधिक निरादर किया.’’

दरिंदगी की शिकार हुई लड़की के शव का उसके गांव में रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें रात में ही अंतिम संस्कार करने के लिए विवश किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)