देश की खबरें | अगर राजग सत्ता में आया तब मोदी बिहार को ‘विकसित राज्य’ बना देंगे : नीतीश कुमार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित किया और कहा कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दोबारा सत्ता में आया तब मोदी बिहार को ‘विकसित राज्य’ बना देंगे ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 28 अक्टूबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित किया और कहा कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दोबारा सत्ता में आया तब मोदी बिहार को ‘विकसित राज्य’ बना देंगे ।

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा की और बिहार से जुड़ी कई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के लिये उन्होंने जो किया है, उसे प्रदेश के लोग नहीं भूले हैं ।

यह भी पढ़े | दिल्ली के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने कहा- दिल्ली निवासी कम से कम पांच लोगों को अभियान से जोड़ें और उन्हें रेड लाइट पर गाड़ी बंद करने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने कहा, ‘‘ इनकी (मोदी की) अपील को ध्यान से सुनें, अगर आप राजग को राज्य में काम करने का एक और मौका देते हैं तब आप निश्चिंत हो जायें क्योंकि वे बिहार को एक विकसित राज्य में बदल देंगे । बिहार आगे बढ़ेगा । ’’

राज्य विधानसभा चुनाव में राजद नीत महागठबंधन के साथ जबर्दस्त मुकाबले में ऐसा माना जा रहा है कि 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने के कारण कुमार के खिलाफ सरकार विरोधी कारक हो सकते हैं । ऐसे में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनावी समर में मोदी के प्रभाव से फायदा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े | Delhi: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने HSRP रजिस्ट्रेशन और कलर कोडेड स्टिकर पर की समीक्षा बैठक.

राज्य की राजधानी सहित कई स्थानों पर भाजपा के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र और भाजपा सहित राजग के सहयोगी दलों के चुनाव चिन्ह अंकित हैं और मतदाताओं को यह आश्वासन है कि वे रोजगार लायेंगे । इसमें सड़क, बिजली और अन्य विकास कार्यों का भी उल्लेख किया गया है।

अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने पटना में मेट्रो परियोजना शुरू होने, स्मार्ट सिटी योजना और उज्जवला योजना सहित अन्य विकास परियोजनाओं के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की ।

मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य में सड़क और पुल निर्माण के लिये काफी काम किया है ।

कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की और इस संदर्भ में अप्रैल से नवंबर के बीच 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन योजना के तहत राशन दिए जाने का जिक्र किया । उन्होंने कहा, ‘‘ यह छोटी बात नहीं है । ’’

राजग ने बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है ।

वहीं पुलवारी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा ‘‘हमने राज्य की महिलाओं के कहने पर शराबबंदी लागू की लेकिन कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं । आजकल मेरे खिलाफ कुछ लोग अभियान चला रहे हैं, उसके पीछे ये धंधेबाज लोग ही जिम्मेदार हैं ।’’

राजद के शासनकाल का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले न पढ़ाई की व्यवस्था थी, न इलाज का इंतजाम था न लोगों के आने जाने की सुविधा थी और शाम के बाद लोगों की घर से निकलने की हिम्मत नहीं होती थी ।

उन्होंने कहा कि पहले कितनी अपराध की घटनाएं होती थी, कितने नरसंहार, हत्या की घटनाएं होती थी, डाक्टरों एवं व्यापारियों को भागना पड़ा था ।

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अपराध की घटनाओं को नियंत्रित किया । हमने कानून का राज कायम किया । ’’

कुमार ने अपनी सरकार के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर स्कूलों की स्थापना की गई, महिलाओं को पंचायतों एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया गया।

उन्होंने कहा ‘‘ हमने न्याय के साथ विकास सुनिश्चित किया और अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, अतिपिछड़े, महादलितों सभी को आगे बढ़ाया जिन्हें पहले कोई पूछता नहीं था ।’’

नीतीश कुमार ने कहा ‘‘हमें आगे काम करने का मौका मिला तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे। नई टेक्नोलॉजी को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे, सभी युवक-युवतियों को इसका प्रशिक्षण दिलवाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हर घर तक बिजली पहुंचाई है और साल 2005 में बिजली की खपत मात्र 500 मेगावाट थी, वह आज 6000 मेगावाट हो गई है।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\