खेल की खबरें | अगर रोनाल्डो बनकर उठूंगा तो अपने दिमाग को स्कैन करूंगा: कोहली
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बड़े प्रशंसक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि अगर वह उठते हैं और खुद को पुर्तगाल के महान फुटबॉल की जगह पाते हैं तो सबसे पहले अपने दिमाग को स्कैन करेंगे।
मुंबई, चार अप्रैल क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बड़े प्रशंसक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि अगर वह उठते हैं और खुद को पुर्तगाल के महान फुटबॉल की जगह पाते हैं तो सबसे पहले अपने दिमाग को स्कैन करेंगे।
रोनाल्डो के काम और फिटनेस को लेकर समर्पण के प्रशंसक कोहली ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के फोटोशूट के दौरान इस स्टार फुटबॉलर की सराहना की।
कोहली से जब यह पूछा गया कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है और अगर वह एक दिन उनकी तरह बनकर उठेंगे तो क्या करेंगे तो इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो।’’
उन्होंने आरसीबी की ‘बिहाइंड द सीन’ सीरीज में कहा, ‘‘मैं अपने दिमाग को स्कैन करूंगा (अगर रोनाल्डो बन गया तो) और देखूंगा कि इतनी मानसिक मजबूती कहां से आती है।’’
कोहली ने बेंगलोर की टीम में दिल तोड़ने वाले क्षण और सबसे यादगार लम्हे पर भी बात की।
कोहली ने दिल तोड़ने वाले लम्हे पर कहा, ‘‘आईपीएल फाइनल 2016 और उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल।’’
कोहली 2016 सत्र में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने आईपीएल के 16 मैच में 81.08 के औसत से 973 रन बनाए जो एक सत्र में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है।
सबसे यादगार लम्हे के रूप में उन्होंने आईपीएल 2016 का गुजरात लायंस के खिलाफ क्वालीफायर एक को चुना।
वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कप्तान फाफ डुप्लेसी भी थे जिन्होंने रोजर फेडरर को अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुना।
आरसीबी की टीम मंगलवार को आईपीएल सत्र के अपने तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)