रांची, नौ अप्रैल झारखंड के चाईबासा जिले में बृहस्पतिवार को संदिग्ध
माओवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो आइईडी लगाये गये तीर मिले और दो केन बम बरामद किये।
चाईबासा के पुलिस अधीक्षक इंदरजीत महथा ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि सोनुआ पुलिस थाना क्षेत्र में केडाबीर के जंगलों में आज तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की साठवीं बटालियन और पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसके बाद माओवादी जंगलों में भाग निकले।
उन्होंने बताया कि बाद में मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान वहां से एक
एक किलो के दो केन बम तथा आइईडी फिट किये गये दो तीर बरामद हुए।
वहां से माओवादियों की वर्दी और बर्तन भी बरामद किये गये हैं।
चाईबासा में चार अप्रैल को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन माओवादियों को मार गिराया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)