Oxford University के साथ मिलकर कोविड-19 थेरेपी का क्लीनिकल परीक्षण करेगा आईसीएमआर

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर 'कोविड-19 थेरेपी के मूल्यांकन' के लिए क्लीनिकल परीक्षण करने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए अस्पतालों से क्लीनिकल परीक्षण में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी गयी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 10 जुलाई : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर 'कोविड-19 थेरेपी के मूल्यांकन' के लिए क्लीनिकल परीक्षण करने की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए अस्पतालों से क्लीनिकल परीक्षण में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी गयी है. आईसीएमआर ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि क्लीनिकल परीक्षण - 'इंडिया-यूके रिकवरी (कोविड -19 थेरेपी का मूल्यांकन)' कई केन्द्रों के कोविड मरीजों पर किया जाएगा और इसके लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल होंगी.

आईसीएमआर ने कहा, ‘‘आईसीएमआर दिल्ली, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कई केन्द्रों पर कोविड-19 रोगियों के अनुकूली प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से क्लीनिकल परीक्षण करने की योजना बना रहा है, जिसका शीर्षक 'इंडिया-यूके रिकवरी (कोविड-19 थेरेपी का यादृच्छिक मूल्यांकन) है.’’ यह भी पढ़ें : COVID-19 Third Wave: लोग कर रहे हैं कोरोना प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन, तीसरी लहर आई तो इसके लिए वे ही होंगे जिम्मेदार

क्लीनिकल परीक्षण में भाग लेने के लिए उपलब्ध सुविधाओं और क्षमता वाले संस्थानों/अस्पतालों से इस बारे में चर्चा की गयी है और वहां भर्ती कोविड-19 के मरीज इसमें हिस्सा लेंगे.

Share Now

\