ICC ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे पर लगाया 8 साल का बैन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद आईसीसी ने उनपर सभी प्रारूप के क्रिकेट खेलने पर आठ वषों का प्रतिबंध लगाया गया है.

दिलहारा लोकुहेतिजे (Photo Credits: ANI)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे (Dilhara Lokuhettige) को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद आईसीसी ने उनपर सभी प्रारूप के क्रिकेट खेलने पर आठ वषों का प्रतिबंध लगाया गया है. 40 वर्षीय ऑलराउंडर दिलहारा को आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया. दिलहारा को आईसीसी की संहिता 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. दिलहारा का प्रतिबंध तीन अप्रैल 2019 से शुरू होगा जब उन्हें प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया था. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से मिली हार से आहत हैं दक्षिण अफ्रीकी कोच Mark Boucher.

आईसीसी के जारी बयान के अनुसार, दिलहारा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से टी10 लीग में ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी कोड के उल्लंघन पर भी आरोपी बनाया है.

ANI का ट्वीट-

आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के महासचिव एलेक्स मार्शल ने कहा, "श्रीलंका का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके दिलहारा भ्रष्टाचार की कई गतिविधियों में शामिल थे. उनपर प्रतिबंध लगाना यह दर्शाता है कि उनकी गलती काफी गंभीर है."

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Virat Kohli ICC ODI Ranking: आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ टॉप बल्लेबाज बने विराट कोहली, 3 साल बाद हासिल किया ये मुकाम

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\