IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान, MS धोनी CSK परिवार का हिस्सा या मेंटर नहीं रहेंगे तो होगा आश्चर्य

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का मानना है कि करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेल लिया है लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ किसी भूमिका में जुड़े रहेंगे.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
या आप सुबह उठते समय लंबे होते हैं? सोच-समझकर दें जवाब
Close
Search

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान, MS धोनी CSK परिवार का हिस्सा या मेंटर नहीं रहेंगे तो होगा आश्चर्य

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का मानना है कि करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेल लिया है लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ किसी भूमिका में जुड़े रहेंगे.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान, MS धोनी CSK परिवार का हिस्सा या मेंटर नहीं रहेंगे तो होगा आश्चर्य
MS Dhoni (Photo Credit: IPL)

नयी दिल्ली, 19 मई ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन का मानना है कि करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेल लिया है लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ किसी भूमिका में जुड़े रहेंगे. सीएसके का इस आईपीएल में शुक्रवार को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद सफर खत्म हो गया. इस मैच में धोनी ने 13 गेंद में 25 रन की आतिशी पारी खेली लेकिन यह टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था.  जीत के लिए 219 रन का पीछा करते हुए सीएसके को फाइनल में पहुंचने के लिए 201 रन की जरूरत थी लेकिन टीम सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी. यह भी पढ़ें: एमएस धोनी का 110 मीटर का छक्का, कैसे बना आरसीबी के लिए वरदान?

आखिरी ओवर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 17 रन की जरूरत थी. धोनी ने यश दयाल की गेंद पर इस सत्र का सबसे लंबा 110 मीटर का छक्का लगाकर चेन्नई की उम्मीदें बनाये रखी थी लेकिन वह अगली गेंद पर आउट हो गये. इसके बाद टीम चार गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सकी. धोनी ने मौजूदा सत्र में 220.55 की शानदार स्ट्राइक रेट से और 53.67 की औसत से 161 रन बनाये. वह इस अब तक इस आईपीएल के सबसे बड़े आकर्षण रहे है और हर मैदान में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंच रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन ने कहा कि धोनी अगले सत्र में अगर सीएसके का हिस्सा या मेंटोर नहीं होंगे तो उन्हें काफी आश्चर्य होगा.

हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है. ऐसा नहीं है कि हम आईपीएल में धोनी को आखिरी बार देख रहे हैं.  मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह आधिकारिक क्षमता में सीएसके के परिवार का मार्गदर्शन नहीं करेंगे या उसका हिस्सा नहीं बनेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप किसी के करियर का अंत होता देख रहे होते हो तो आप यह नहीं चाहते कि उस खिलाड़ी को असफलता के साथ विदाई मिले.’’

धोनी की कप्तान में खेल चुके हेडन ने कहा, ‘‘ एक कप्तान के तौर पर वह चेन्नई सुपर किंग्स के  ‘थाला (बड़ा भाई)’ है. वह अपने दिमाग और क्रिकेट के सारे ज्ञान का शानदार तरीके से इस्तेमाल करते हैं.’’

इसी कार्यक्रम में भारतीय टीम के खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने उम्मीद जताई कि धोनी आगामी सत्र में खेलना जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी मैच था. मैं उन्हें इस तरह से करियर खत्म करते नहीं देख सकता.’’

धोनी की अगुवाई में आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे रायुडू ने कहा, ‘‘ वह जब आउट हुए उस समय काफी निराश दिख रहे थे. यह धोनी का अंदाज नहीं था. वह क्वालीफाई (प्लेऑफ) करके अपने करियर को शीर्ष पर अलविदा कहना चाहेंगे.’’

उन्होंने उम्मीद जताई की इंपैक्ट प्लेयर नियम बरकरार रहेगा जिससे धोनी को टीम का हिस्सा बने रहने में आसानी होगी.

रायुडू ने कहा, ‘‘ आप धोनी के बारे में कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते है, वह अगले साल फिर से वापसी कर सकते है. इंपैक्ट प्लेयर नियम से उन्हें आखिरी के कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई को इस नियम को बनाये रखना चाहिये क्योंकि हम धोनी को खेलते देखना चाहते है. अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है कि हम धोनी को खेलते देख सकेंगे या नहीं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change