वाशिंगटन, 15 जुलाई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही एक योग्यता आधारित नए आव्रजन कानून पर हस्ताक्षर करेंगे।
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में ‘रोज़ गार्डन’ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम एक आव्रजन कानून पर जल्द हस्ताक्षर करने वाले हैं। यह योग्यता (मेरिट) आधारित होगा, यह काफी सशक्त होगा।’’
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम डीएसीए (डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स) पर काम करने वाले हैं क्योंकि हम लोगों को खुश करना चाहते हैं और मैं आपको बताना चाहूंगा कि यहां तक कि रूढ़िवादी रिपब्लिकन भी डीएसीए के साथ कुछ होते देखना चाहते हैं।’’,
ट्रम्प ने कहा कि डेमोक्रेट के पास डीएसीए के साथ कुछ करने का तीन साल का समय था लेकिन उसने हमेशा निराश किया।
यह भी पढ़े | भगवान राम पर नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा के बयान से भड़के संत और विहिप.
राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ उन्होंने हमेशा निराश किया। उन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया। मैं इसका इस्तेमाल कुछ करने के लिए कर रहा हूं... हम एक बेहद शक्तिशाली आव्रजन कानून पर हस्ताक्षर करेंगे। वह बेहतरीन होगा, वह योग्यता पर आधारित होगा। देश जिसे 25-30 साल से पाने की कोशिश कर रहा है।’’
वहीं ट्रम्प नवम्बर चुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखे।
ट्रम्प ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ क्या आप दौड़ में खुद को पराजित देखतें हैं? क्या आप खुद को हारता हुआ देखते हैं?’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मैं नहीं देखता, मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छे चुनावी नंबर हैं। यह दमनकारी चुनाव नहीं। यह वास्तविक चुनाव है।’’
इस बीच, पुलिसकर्मियों द्वारा अफ्रीकी अमेरिकियों की हत्या किए जाने के सवाल पर ट्रम्प एक रिपोर्टर पर भड़क पड़े और श्वेत लोगों को भी प्रताड़ित किए जाने की बात करने लगे।
ट्रम्प ने सीबीएस की रिपोर्ट कैथरीन हेरिज से कहा, ‘‘ श्वेत लोग भी हैं। श्वेत लोग भी हैं। क्या बकवास सवाल है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY