मैं टीम के हित में योगदान देना चाहता था: विराट कोहली ने 30वें शतक के बाद कहा

विराट कोहली ने धैर्य और आक्रमण के शानदार मिश्रण के साथ प्रवाहमय बल्लेबाजी करते हुए रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पारंपरिक प्रारूप का 30वां शतक पूरा कर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

Virat Kohli (Photo: X)

पर्थ, 24 नवंबर : विराट कोहली ने धैर्य और आक्रमण के शानदार मिश्रण के साथ प्रवाहमय बल्लेबाजी करते हुए रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पारंपरिक प्रारूप का 30वां शतक पूरा कर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अपने करियर की ढलान पर चल रहे कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में 143 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाये. उन्हें इस शतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाये थे. कोहली ने इस शतक के साथ 2018 में इस शहर में खेली गयी 123 रन की शानदार पारी की यादें ताजा कर दी.

कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के बाद कहा वह टीम की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते थे. उन्होंने प्रसारकों की तरफ से बात रह रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से कहा, ‘‘ जब आप अच्छा नहीं खेलते है तो आपके दिमाग बहुत कुछ चल रहा होता है, आप क्रीज पर समय बिताने के बाद कुछ गलतियां कर देते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ टीम के हित में योगदान देना चाहता था, मैं सिर्फ समय काटने के लिए क्रीज पर डटे रहना नहीं चाहता था.’’ उन्होंने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौके साथ अपना शतक पूरा किया. वह टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद 30 शतक पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये. यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12 करोड़ 25 लाख में ख़रीदा

उन्होंने शतक का जश्न पत्नी अनुष्का को ‘प्लाइंग किस’ देकर मनाया. इस भारतीय दिग्गज ने कहा, ‘‘ अनुष्का हर सुख-दुख में मेरे साथ रही हैं. वह पर्दे के पीछे होने वाली हर बात को जानती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है. यह अद्भुत लगता है. अनुष्का की यहां मौजूदगी इस पारी को और विशेष बनाती है.’’ गिलक्रिस्ट से बात करने के बाद कोहली ने भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद 26,166 दर्शकों की भारी तालियों का जवाब मुस्कुरा कर दिया.

Share Now

\