मुझे इंदिरा गांधी बहुत मजबूत महिला लगती थीं, लेकिन पता चला कि वह तो कमजोर थीं: कंगना रनौत
(Photo : X)

मुंबई, 9 जनवरी : फिल्म "इमरजेंसी" में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना रनौत का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन गहन अध्ययन के बाद अब उनका मानना है कि वह ‘‘कमजोर’’ थीं और ‘‘उन्हें खुद पर यकीन नहीं’’ था.

हिमाचल प्रदेश के मंडी से पहली बार लोकसभा सदस्य कंगना अक्सर विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज कोई भी निर्देशक उनके लायक नहीं है. यह भी पढ़ें : जीएसटी संग्रह में आम लोगों की भागीदारी दो तिहाई, ‘चहेते’ उद्योगपतियों की सिर्फ तीन प्रतिशत: कांग्रेस

रनौत ने चर्चित फिल्म "इमरजेंसी" की रिलीज से पहले ‘पीटीआई-’ को दिए वीडियो साक्षात्कार में कहा, "मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म उद्योग में एक भी ऐसा निर्देशक नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वो बात ही नहीं है...कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं.’’