खेल की खबरें | अफगानिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा से दुखी हूं लेकिन कल का मैच उम्मीद जगाता है: बटलर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वह और उनकी टीम के साथी अफगानिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा से दुखी हैं लेकिन उन्होंने तालिबान शासित देश की टीम के साथ खेलने का फैसला किया है क्योंकि खेल कठिन समय में उम्मीद जगाते हैं।

लाहौर, 25 फरवरी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वह और उनकी टीम के साथी अफगानिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा से दुखी हैं लेकिन उन्होंने तालिबान शासित देश की टीम के साथ खेलने का फैसला किया है क्योंकि खेल कठिन समय में उम्मीद जगाते हैं।

तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान की बागडोर संभाली और महिलाओं के खेल पर प्रतिबंध लगाने के अलावा उनकी शिक्षा और काम तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया।

पिछले महीने ब्रिटिश सांसदों के एक समूह ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम से देश में महिलाओं के साथ किए जा रहे व्यवहार के विरोध में अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया था।

मुकाबले की पूर्व संध्या पर बटलर से पूछा गया कि वह और उनकी टीम मुकाबले को आगे बढ़ाने के लिए किस बात से सहज हैं।

बटलर ने कहा, ‘‘मैं बहुत से विशेषज्ञों से बहुत सी सलाह ले रहा हूं। मुझे लगता है कि इसका श्रेय रॉब की और ईसीबी को जाना चाहिए - वे मेरा और सभी खिलाड़ियों का बहुत-बहुत समर्थन करते रहे हैं और हमें इस बारे में जानकारी और शिक्षा देते रहे हैं और इसे ईसीबी का निर्णय बनाते रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की दुर्दशा और उनके संघर्षों से बहुत दुखी हैं। लेकिन हमें उम्मीद है कि कल का मैच इस समय स्पष्ट रूप से कठिन समय में आशा और आनंद का स्रोत बन सकता है।’’

बटलर ने कहा, ‘‘हम मैच को लेकर बहुत उत्साहित हैं। खेल में लोगों को एकजुट करने और आशा देने की बहुत बड़ी शक्ति है और हम उम्मीद करते हैं कि यह मैच ऐसा ही करेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\