हुंदै ने वेंटिलेटर उत्पादन के लिए फ्रांस की एयर लिक्विड से मिलाया हाथ
जमात

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल हुंदै मोटर इंडिया ने वेंटिलेटर उत्पादन के लिए फ्रांस की कंपनी एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम्स (एएलएमएस) के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी इन वेंटिलेटर की तमिलनाडु और अन्य राज्यों में आपूर्ति करेगी।

फ्रांस की एएलएमएस की भारतीय अनुषंगी का कारखाना चेन्नई के पास है।

इस साझेदारी के तहत हुंदै और एएलएमएस पहले चरण में 1,000 वेंटिलेटर का उत्पादन करेंगे। बाद में इसमें बढ़ोत्तरी की जाएगी।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. किम ने एक बयान में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से निपटने में वेंटिलेटर्स और अन्य श्वसन चिकित्सा संबंधी उपकरण काफी अहम हैं। हुंदै और एएलएमएस मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि देश में वेंटिलेटर की आपूर्ति स्थिर बनी रहे।’’

एएलएमएस इंडिया के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए कंपनी ने सक्रियता से काम करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि हुंदै मोटर इंडिया के साथ मिलकर काम करने को लेकर वह आश्वस्त हैं। यह कोरोना वायरस से निपटने के कंपनी के प्रयासों में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा। देश में वेंटिलेटर के लिए प्रतिबद्ध शोध और विकास सुविधा रखने वाली हम कुछ ही वैश्विक कंपनियों में से एक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)