Jammu and Kashmir: बारामूला में मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चार नाबालिग लड़कियों को बचाया गया
Representational Image (File Photo)

श्रीनगर, 12 जुलाई : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार नाबालिग रोहिंग्या लड़कियों को बचा लिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बारामूला पुलिस ने उशकुरा में मानव तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया.

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि उशकुरा निवासी शकील अहमद भट केंद्र शासित प्रदेश के बाहर से नाबालिग लड़कियों की तस्करी और उत्पीड़न में शामिल था. उन्होंने बताया कि इसके बाद बारामूला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.यह भी पढ़ें : सुंदर भाटी गिरोह के 4 बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ कार बरामद

प्रवक्ता ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने भट के घर पर छापा मारा और म्यांमार के रोहिंग्या समुदाय की तीन नाबालिग लड़कियों को बचा लिया. प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान भट ने कबूल किया कि उसने कनलीबाग निवासी मेहराज अहमद तांत्रे को एक लड़की बेची थी. उन्होंने बताया कि भट और तांत्रे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.