इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में एक ही नया खेल जोड़ा जा रहा है. यह है ब्रेकिंग, जिसे आमतौर पर ब्रेक डांस के नाम से जाना जाता है.2024 के पेरिस ओलंपिक में जोड़ा गया एकमात्र नया खेल है ब्रेकिंग, यानी ब्रेकडांसिंग. डांस का एक स्टाइल होने से खेल के रूप में ओलंपिक्स तक पहुंचने की ब्रेकडांस की यात्रा बहुत मजेदार रही है.
ब्रेकडांस कहां से और कब पैदा हुआ, इस बारे में कोई ठोस राय तो नहीं है लेकिन आमतौर पर माना जाता है कि 1970 के दशक में अमेरिका के न्यूयॉर्क के गरीब इलाके ब्रॉन्क्स में यह खूब लोकप्रिय था. वहां हिप-हॉप के संस्थापक कहे जाने वाले डीजे कूल हर्क इस डांस के कार्यक्रम आयोजित किया करते थे.
तब डांस फ्लोर पर लड़के-लड़कियां इस अंदाज में नाचते थे. इसे ब्रेकिंग कहा जाता था क्योंकि जिन धुनों पर वे नाचते थे, उनमें सिर्फ परकशन यानी ड्रम का ट्रैक सुनाई देता था.
1980 के दशक में इस डांस को दुनियाभर में लोकप्रियता मिली. फ्लैशडांस, ब्रेकिंग और बीट स्ट्रीट जैसी फिल्मों ने इसे अमेरिका में ही नहीं, अन्य महाद्वीपों में भी पहचान दिलाई. तभी मीडिया में इसके लिए ब्रेकडांसिंग शब्द भी इस्तेमाल होने लगा.
ब्रेकिंग के मुकाबले
ब्रेकिंग के मुकाबले खूब आयोजित होते रहे हैं. हालांकि यह एक ऐसी कला है, जिसे अंकों के आधार पर आंकना काफी मुश्किल है क्योंकि इसका अच्छा या बुरा होना व्यक्तिगत पसंद का मामला भी हो सकता है. अब तक जो मुकाबले होते रहे हैं, उनमें दो प्रारूप चर्चित रहे हैं.
एक तो समूह में और दूसरा अकेले-अकेले. ऑस्ट्रेलिया के न्यू कासल शहर की नॉर्थम्बरिया यूनिवर्सिटी के खेल विभाग में लेक्चरर मिखाइल बोटे ने इस बारे में खासा शोध किया है. एक लेख में वह लिखते हैं कि इसे आंकने के लिए "ब्रेकर्स को व्यक्तिगत अंदाज, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति" जैसे मानकों पर परखा जाता है.
ब्रेकिंग के दुनियाभर में मुकाबले होते हैं जिनमें रेडबुल बीसी वन और बैटल ऑफ द ईयर जैसे बेहद मशहूर मुकाबले भी शामिल हैं. हालांकि ये मुकाबले आधिकारिक संघ के तहत नहीं होते. 2018 में ब्रेकिंग को वर्ल्ड डांस स्पोर्ट फेडरेशन में शामिल किया गया था.
ओलंपिक में ब्रेकिंग
ब्रेकिंग को एक खेल के रूप में ओलंपिक में शामिल कराने के लिए अभियान 2020 में शुरू हुआ था जब ओलंपिक एजेंडा 2020 जारी हुआ. इस एजेंडे के तहत अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ इस आयोजन की आधुनिकता पर काम कर रही है और इसमें नए खेल शामिल किए जा रहे हैं ताकि खेलों को ज्यादा युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाया जा सके.
2018 में अर्जेंटीना के ब्यूनस एयर्स में हुए युवा ओलंपिक खेलों में ब्रेकिंग को शामिल किया गया और तभी इसे पेरिस में भी जगह मिली. पेरिस में होने वाले मुकाबलों में 16 पुरुष और 16 महिलाएं मुकाबलों में हिस्सा लेंगी. इन्हें बी-बॉयज और बी-गर्ल्ज कहा जाता है. हर टीम को टीम के अलावा एक-एक मिनट के व्यक्तिगत प्रदर्शन का भी मौका मिलेगा. दोनों टीमों से बारी-बारी से एक-एक करके खिलाड़ी ब्रेक डांस करने आएंगे.
ओलंपिक समिति के मुताबिक आंकलन का आधार छह मानक होंगे. प्रदर्शनात्मकता और रचनात्मकता को सबसे ज्यादा 60 फीसदी तवज्जो मिलेगी. उसके बाद शख्सियत, तकनीक, विविधता और संगीतात्मकता के आधार पर खिलाड़ियों को नंबर मिलेंगे.
नए खेलों को जगह
बोटे कहते हैं, "बेशक, ब्रेकिंग को शामिल किया जाना पूरी रणनीति के तहत एकदम सटीक बैठता है. रचनात्मकता और खर्च के मामले में ब्रेकिंग जैसा कुछ भी नहीं है. और इसकी प्रकृति भी शहरी है. हालांकि यह भी कहना होगा कि इसे 2024 में ओलंपिक में शामिल करने के पीछे आयोजक देश (फ्रांस) का आग्रह भी अहम है."
ओलंपिक में तयशुदा कार्यक्रम के अलावा हर आयोजक देश को अपनी पसंद के पांच खेल शामिल करने का विकल्प मिलता है. कई देश इसका लाभ अपने यहां प्रचलित खेलों को शामिल कर मेडल की संख्या बढ़ाने में उठाते हैं. जैसे 2020 के टोक्यो ओलंपिक में जापान को कराचे, सॉफ्टबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल से मेडल सूची में खासा फायदा हुआ था.
इसी तरह 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में अमेरिकी फुटबॉल जैसे खेल फ्लैग फुटबॉल को शामिल किया जाएगा. हो सकता है कि ब्रेकिंग दोबारा ओलंपिक में काफी साल तक नजर ना आए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में 2032 में होने वाले खेलों में इसे शामिल कराने के लिए वर्ल्ड डांस स्पोर्ट फेडरेशन खासा जोर लगा रही है.