होटल कारोबारी को गोल्डी बरार गिरोह से जबरन वसूली के लिए फोन आया
दिल्ली पुलिस ने एक स्थानीय होटल व्यवसायी को जबरन वसूली के लिए फोन करने के मामले में कथित रूप से गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने एक स्थानीय होटल व्यवसायी को जबरन वसूली के लिए फोन करने के मामले में कथित रूप से गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दक्षिणी दिल्ली के एक होटल मालिक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके व्हाट्सएप पर दो बार 18 और 20 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से संदेश और कॉल आए, जिसमें फोन करने वाले ने पैसे की मांग की और उन्हें उस जमीन का कब्जा छोड़ने की धमकी दी, जिस पर उनका होटल बनाया गया है.
पुलिस ने कहा कि शिकायती को 18 दिसंबर को व्हाट्सएप पर एक ‘वॉयस संदेश’ मिला, जिसमें जमीन खाली करने की धमकी दी गई थी और उसी दिन, उसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया. होटल कारोबारी ने कहा कि उन्हें जमीन पर कब्जा छोड़ने और नूना माजरा के कुछ निवासियों को पैसा देने के लिए दो दिन का समय दिया गया और धमकी दी गई कि ऐसा नहीं होने पर वह खतरे में पड़ जाएंगे.
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. एक अधिकारी ने कहा कि कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार के अमेरिका में छिपे होने का संदेह है. वह पिछले कुछ महीने में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कथित रूप से कई व्यापारियों को धमकाने में शामिल रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)