Wayanad Landslide: वायनाड के लिये अच्छे राहत पैकेज की उम्मीद; गाडगिल, कस्तूरीरंगन समिति की रिपोर्ट अव्यावहारिक- मुख्यमंत्री विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में वायनाड में हुई अभूतपूर्व तबाही के लिए केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की है और उन्हें ‘अच्छी सहायता’ मिलने की उम्मीद है.
तिरुवनंतपुरम, 1 सितंबर : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में वायनाड में हुई अभूतपूर्व तबाही के लिए केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की है और उन्हें ‘अच्छी सहायता’ मिलने की उम्मीद है.
विजयन ने पश्चिमी घाट के पारिस्थितिकीय तौर पर संवेदनशील क्षेत्रों से संबंधित माधव गाडगिल और कस्तूरीरंगन समितियों की सिफारिशों को भी ‘अव्यावहारिक’ बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि (इन) समितियों ने राज्य में सामाजिक अपेक्षाओं और जमीनी हकीकतों पर विचार नहीं किया. यह भी पढ़ें :दिल्ली के अस्पताल में चिकित्सकों ने मस्तिष्क के ‘ट्यूमर’ को बुजुर्ग मरीज की नाक के रास्ते निकाला
मुख्यमंत्री ने वायनाड भूस्खलन पर इस सप्ताहांत ‘पीटीआई-’ से एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने पीड़ितों के परिवारों और अभूतपूर्व तबाही के बावजूद सुरक्षित बचे लोगों के लिए ‘एक साल के भीतर’ नई टाउनशिप बनाने का फैसला किया है और ये आवास ‘‘जलवायु के अनुकूल और टिकाऊ’’ होंगे.