विदेश की खबरें | अमेरिका में मौसम साफ होने से हवाई सेवा बहाल होने की उम्मीद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. मंगलवार शाम तक ईस्ट कोस्ट में विमानन कंपनियों ने करीब 1500 उड़ानें रद्द की थीं। जबकि सोमवार को 3,200 से अधिक उड़ानें रद्द की गई थीं।
मंगलवार शाम तक ईस्ट कोस्ट में विमानन कंपनियों ने करीब 1500 उड़ानें रद्द की थीं। जबकि सोमवार को 3,200 से अधिक उड़ानें रद्द की गई थीं।
साउथवेस्ट एयरलाइन ने चार सौ उड़ानें रद्द कीं। ‘फ्लाइटअवेयर’ के अनुसार उसने बुधवार के लिए पांच सौ उड़ानों को रद्द किया है।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर से रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ रही है और कई विमानन कंपनियों ने इसके लिए कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने के कारण चालक दल के सदस्यों की कमी को मुख्य वजह बताया था। सप्ताहांत तक उड़ानों के रद्द होने की संख्या में बढोतरी तूफान के कारण हुई।
शनिवार को 2,700 अमेरिकी उड़ानें रद्द की गईं, रविवार को भी कमोबेश संख्या यही रही।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)