देश की खबरें | नोएडा में मुठभेड़ के बाद ईनामी बदमाशी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के नोएडा में कार में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गैंग के कुख्यात बदमाश को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने बुधवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जख्मी हो गया है लेकिन उसके दो साथी मौके से भाग गए हैं।

नोएडा, 17 मार्च उत्तर प्रदेश के नोएडा में कार में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गैंग के कुख्यात बदमाश को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने बुधवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश जख्मी हो गया है लेकिन उसके दो साथी मौके से भाग गए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस- वे पुलिस बुधवार शाम को सेक्टर- 132 के पुस्ता रोड पर जांच कर रही थी, तभी एक कार में सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए।

सिंह ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो, बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश विकास के पैर में लगी है।

उन्होंने बताया कि उसके दो साथी मौके से पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग गए।

सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली कार बरामद की है।

सिंह ने बताया कि यह बदमाश थाना फेस- 2 तथा थाना सेक्टर 39 में वांटेड था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\