हांगकांग में 140 साल बाद हुई ऐसी बारिश से शहर का बड़ा हिस्सा डूब गया. 24 घंटे की बारिश ने कम से कम 10 करोड़ डॉलर का नुकसान पहुंचाया है.एशिया के पॉश महानगरों में शुमार हांगकांग के कई मेट्रो स्टेशन पानी में डूबे हैं. सड़कों पर सिर्फ ऊंचे साइन बोर्ड ही नजर आ रहे हैं. स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 1884 में मौसम के आंकड़े जुटाने के बाद पहली बार हांगकांग में इतनी ज्यादा बारिश हुई है. गुरुवार सुबह शुरू हुई तेज बारिश ने आधी रात तक 158.1 मिलीमीटर का आंकड़ा छू लिया. यानि चंद घंटों के भीतर एक वर्गमीटर जमीन पर 158.1 लीटर पानी बरसा.
झुलसाने वाली गर्मी के बाद बाढ़ की चपेट में यूरोप
हांगकांग के ताई सिन डिस्ट्रिक्ट में रहने वाले 52 साल के जैकी के मुताबिक, "यह सचमुच चौंका देने वाला है. मैंने इससे पहले अपने इलाके में इतनी भीषण पहले कभी नहीं देखी."
अधिकारियों ने अचानक आने वाली बाढ़, फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी थी. लेकिन बाढ़ की इस ताकत का अंदाजा नहीं था. भारी बारिश के वक्त जैकी शॉपिंग मॉल में काम कर रहे थे. वह कहते हैं, "मॉल का निचला हिस्सा पूरी तरह भर गया, वहां पानी स्टोर के ऊपर तक चढ़ गया. हमारा पूरा दिन अस्त व्यस्त हो गया."
"100 साल में एक बार होती है ऐसी बारिश"
प्रशासन ने नदियों के आस पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. भारी बारिश के बाद अब भूस्खलन की आशंका भी जताई जा रही है. गाड़ी चलाने वालों को दीवारों या तीखी ढलान वाले इलाकों से दूर रहने को कहा गया है.
बाढ़ के कारण एशिया के अहम शेयर बाजार, हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को शुक्रवार को बंद करना पड़ा है. चीन के विशेष प्रशासन के तहत आने वाले हांगकांग की ऑब्जरवेट्री का कहना है कि शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे के भीतर 600 एमएम बारिश हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हांगकांग के चीफ सक्रेटरी ने एरिक चान ने कहा, ये "100 में एक बार आने वाला बरसाती तूफान है. यह बाथटब के पानी को एक बल्ब में उड़ेलने जैसा है, ऐसा करने पर पानी तो बाहर आएगा ही."
हिमाचल में जारी है आसमानी आफत
बरसात और बाढ़ के चलते 110 लोगों अस्पतालों में भर्ती किया गया है. इनमें से चार की हालत नाजुक है. सड़कें बंद होने के कारण बहुत से लोग घरों, कारों और दफ्तरों में ही फंसे रह गए.
हांगकांग द्वीप के पूर्वी इलाके में रहने वाली ओलिविया लाम के मुताबिक, "ऐसा लग रहा है जैसे बाढ़ ने पूरे पड़ोस को अलग थलग कर दिया है. अंडरग्राउंड पार्किंग में खड़ी कारें तो पूरी तरह डूब चुकी हैं. मेरी इमारत के बाहर कमर तक पानी है, पड़ोस में तो इससे भी बुरा हाल है."
बाढ़ से करोड़ों का नुकसान
करीब 75 लाख की आबादी वाला हांगकांग दुनिया में सबसे सघन इंसानी आबादी वाले महानगरों में शामिल है. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस का अनुमान है कि इस बाढ़ से हांगकांग को कम से कम 10 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. पांच साल पहले मंगखुत तूफान ने शहर को 47 करोड़ डॉलर का नुकसान पहुंचाया था.
विशेषज्ञों के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण उष्णकटीबंधीय तूफान और ज्यादा ताकतवर हो रहे हैं. ताकतवर होते ये तूफान अपने साथ तेज हवाओं के थपेड़े और भारी बारिश ला रहे हैं. हांगकांग में शुक्रवार तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है.
ओएसजे/एसबी (एएफपी, एपी)