लॉकडाउन में सड़क पर रहने वाले बेघर बच्चे वीडियो संदेश से मांग रहे हैं मदद
रमन ने एक वीडियो क्लिप में अपना यह संदेश सड़क पर रह रहे बेघर बच्चों के लिए काम कर रहे गैर-सरकारी संगठन चेतना(चाइल्डहुड इन्हैंसमेंट थ्रू ट्रंनिंग एंड एक्शन) को भेजा। चेतना के निदेशक संजय गुप्ता के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने के बाद उन्हें ऐसे कई वीडियो मिले हैं।
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल हाथ जोड़ कर 11 साल का रमन(बदला हुआ नाम) कहता है कि उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है। वह प्रशासन से अपील करता है कि खाना न सही तो कम से कम उसे और उसके तीन छोटे भाईृ-बहनों को पीने के लिए पानी ही दे दिया जाए क्योंकि 24 मार्च को लागू हुए लॉकडाउन के बाद से उन्हें ढंग से भोजन भी नहीं मिल पाया है।
रमन ने एक वीडियो क्लिप में अपना यह संदेश सड़क पर रह रहे बेघर बच्चों के लिए काम कर रहे गैर-सरकारी संगठन चेतना(चाइल्डहुड इन्हैंसमेंट थ्रू ट्रंनिंग एंड एक्शन) को भेजा। चेतना के निदेशक संजय गुप्ता के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने के बाद उन्हें ऐसे कई वीडियो मिले हैं।
भारत इस समय इतिहास के सबसे बड़े लॉकडाउन में है, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिये देश के 130 करोड़ लोगों को घरों में बंद रहने को कहा गया है। इस वायरस से देश में अब तक कुल 11,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि 377 लोगों की जान जा चुकी है।
सरकार ने सभी को अपने घरों में रहने, अनावश्यक आवाजाही से बचने और सामाजिक दूरी का पालन करने के कड़े निर्देश दिए हैं लेकिन अपने घरों में बंद रहना सभी के लिए इतना आसान नहीं है, खासकर वैसे बच्चों के लिये जो यातायात सिग्नल पर गुब्बारे, पेन आदि बेचकर अपना गुजारा करते हैं।
गुप्ता ने कहा, “ सड़कों पर घूमकर सामान बेचने वाले ये बच्चे इस समय सबसे अधिक खतरे में हैं क्योंकि उनके पास एक दिन का खर्च उठाने के लिए भी बचत नहीं होती है और वे पूरी तरह से बाहरी मदद पर निर्भर होते हैं। ये बच्चे ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पहुंचना मश्किल होता है।”
लॉकडाउन के शुरुआती तीन दिनों का अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि इन भूख से रो रहे बच्चों से ऐसे संदेश मिलना अपने आप में ही भयावह था।
गुप्ता ने कहा, “बच्चों ने हमसे संपर्क किया और रोते हुए बताया कि उन्होंने कुछ नहीं खाया है। इसके बाद सरकार हरकत में आई और उसने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए। हमने उन्हें नंबर देना शुरु किया। हमारे पास कर्फ्यू पास नहीं होने के कारण हम सीधे उनकी मदद नहीं कर सकते थे।बहरहाल किसी भी तरह उन तक खाना पहुंच गया लेकिन वो पर्याप्त नहीं था।”
उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर वीडियो लखनऊ, गाजियाबाद और दिल्ली के थे क्योंकि यहां एनजीओ का नेटवर्क काफी सक्रिय है।
गुप्ता ने कहा, ‘‘कुछ समय पहले हमने ऐसे बच्चों के छोटे-छोटे समूह बनाए थे और उनके मोबाइल नंबर हमारे पास थे। आप ये मत सोचिए कि सड़क पर रहने वाले इन बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं होगा। 10-15 बच्चों के बीच समूह में कम से कम एक के पास मोबाइल फोन होता है। इस तरह से संपर्क सूत्र बनाकर हम लखनऊ, गाजियाबाद और दिल्ली के 600-800 बच्चों तक पहुंचने में सफल रहे। ये वो बच्चे हैं, जिन्होंने हमें अपनी समस्या से अवगत कराया था।”
उन्होंने कहा कि ये बच्चे वीडियो बनाकर इसलिये भेजते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तरह से वे अपनी समस्या बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकते हैं।
सरकार कई इलाकों में भोजन के लिए राशन और पका हुआ खाना मुहैया करा रही है लेकिन गुप्ता कहते हैं कि इन बच्चों को दिन में कम से कम तीन बार भोजन मिलना चाहिए।
गुप्ता के अनुसार अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छोटे कमरों में बंद रहकर ये बच्चे मानसिक रुप से प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम उन्हें तनाव मुक्त होने के तरीकों वाले संदेश और टिकटॉक वीडियो भेजते हैं।
कुछ संगठनों की मानें तो भारत में सड़क पर रहने वाले इन बेघर बच्चों की संख्या 20 लाख हो सकती है जबकि राष्ट्रीय राजधानी में इनकी संख्या करीब दो लाख होगी।
शुभांशि
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)