नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने असम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बुलाई बैठक, गृह मंत्री अमित शाह और असम के CM सोनोवाल करेंगे शिरकत

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम से संबंधित तीन महत्वपूर्ण मुद्दों एनआरसी, छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग और असम समझौते की महत्वपूर्ण उपधारा के कार्यान्वयन के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए रविवार को यहां उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गृह मंत्री अमित शाह और असम के CM सोनोवाल (Photo Credits: Twitter/PTI)

नयी दिल्ली, 20 सितंबर: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम से संबंधित तीन महत्वपूर्ण मुद्दों एनआरसी, छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग और असम समझौते की महत्वपूर्ण उपधारा के कार्यान्वयन के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए रविवार को यहां उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) के नेतृत्व में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों की टीम बैठक के लिये दिल्ली पहुंच चुकी है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी बैठक में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 8 जून को ऑनलाइन रैली करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, लोगों को नई दिल्ली से करेंगे संबोधित

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार शाम को होने वाली बैठक में असम-केन्द्रित एनआरसी, छह जातीय समुदायों कोच-राजबोंगशी, ताइ-अहोम, मताक, मरोन, चुटिया तथा चाय बागानों से संबंधित जनजातियों को अनूसूचित जनजाति का दर्जा देने और असम समझौते की छठी उपधारा को लागू करने को लेकर समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी.

Share Now

\