उत्तराखंड में 9,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड जवानों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी: CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि राज्य में 9,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड के जवानों को पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों की तरह 200 रुपये प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
देहरादून, 8 दिसंबर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि राज्य में 9,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड के जवानों को पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों की तरह 200 रुपये प्रतिदिन की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. धामी ने यहां बल के राज्य मुख्यालय में होमगार्ड स्थापना दिवस के मौके पर कई कल्याणकारी उपायों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि होमगार्ड स्वयंसेवकों को 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु प्राप्त करने पर दी जाने वाली राशि में 50,000 रुपये की वृद्धि की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित होमगार्ड को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों के साथ तैनात किए जाने पर प्रतिदिन 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि होमगार्ड विभाग में राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों के लिए लागू वर्दी भत्ता भी हर साल दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में की 25 हजार बेड के सार्वजनिक आश्रय स्थल की शुरुआत
धामी ने हमेशा विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और देश की सेवा करने के लिए तत्पर रहने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि परेड में बड़ी संख्या में महिला होमगार्ड की भागीदारी महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है.