विदेश की खबरें | हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट के स्वामित्व वाले बताए जा रहे घर में चोरी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पिट फिलहाल अपनी नयी फिल्म “एफ1” के प्रचार के लिए विदेश यात्रा पर हैं।

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने पुष्टि की कि बुधवार रात 11 बजे उसे लॉस फेलिज में नॉर्थ एजमोंट स्ट्रीट में स्थित घर में हुई सेंधमारी के बारे में सूचना मिली।

अधिकारी ड्रेक मेडिसन ने कहा कि तीन संदिग्ध आगे की खिड़की से घर में घुसे, चोरी की और कई चीजें लेकर भाग गए।

मेडिसन ने कहा कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि घर का मालिक कौन है या कौन इस घर में रहता है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल चोरी हुई चीजों के बारे में भी जानकारी नहीं मिली है।

वाणिज्यिक रियल इस्टेट वेबसाइट ‘ट्रेडेड’ के अनुसार पिट ने कथित तौर पर अप्रैल 2023 में 55 लाख डॉलर में यह घर खरीदा था।

पिट के प्रतिनिधि ने मामले पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

पिट ने सोमवार को लंदन में एक अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर में भाग लिया। फिल्म शुक्रवार को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)