Nepal Holi 2024: नेपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई गई होली
Credit- ( ANI, Twitter X )

काठमांडू, 24 मार्च : नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य पहाड़ी जिलों में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रंगों का त्योहार होली मनाया गया. हालांकि, देश के दक्षिणी मैदानी इलाके तराई में यह त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने इस अवसर पर अपने संदेश में विश्वास व्यक्त किया कि होली से "समाज में आपसी सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा तथा राष्ट्रीय एकता और मजबूत होगी.”

देश-विदेश में सभी नेपालियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए, राष्ट्रपति पौडेल ने होली को "अन्याय पर न्याय की जीत और बुराई पर सदाचार की जीत" का उत्सव बताया. नेपाल पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए काठमांडू घाटी और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी में लगभग 5,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. यह भी पढ़ें : Amravati Road Accident: महाराष्ट्र के अमरावती में बस खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया. त्योहार के दौरान संभावित यातायात नियमों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए बल ने लगभग 100 स्थानों पर वाहनों की जांच भी शुरू कर दी. स्थानीय प्रशासन ने बिना सहमति के लोगों पर रंग छिड़कने या पानी फेंकने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. काठमांडू घाटी यातायात पुलिस कार्यालय ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कम से कम 250 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है.