देश की खबरें | श्रीनगर के पास मुठभेड़ में हिज्बुल सरगना ढेर, आईजी ने बताई बड़ी कामयाबी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना डॉ सैफुल्लाह को मार गिराया। पुलिस के अनुसार यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, एक नवंबर जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना डॉ सैफुल्लाह को मार गिराया। पुलिस के अनुसार यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस साल मई में रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद सैफुल्लाह ने संगठन की कमान अपने हाथ में ले ली थी। वह घाटी में सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था और सुरक्षा बलों पर कई आतंकी हमलों में शामिल था।

यह भी पढ़े | MP By-Elections 2020: कमलनाथ का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा- ‘टाइगर जिंदा है’ कहने वाले कहें ‘मैं कुत्ता हूं’ तो मैं क्या कर सकता हूं.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने मठभेड़ स्थल पर पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।”

एक अधिकारी ने बताया कि यहां पुराने हवाई अड्डे के पास रंग्रेथ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़े | कोरोना के मणिपुर में आज 248 नए केस पाए गए, 3 की मौत: 1 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलायी। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। उसकी पहचान हिज्बुल कमांडर सैफुल्लाह के तौर पर हुई है।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं।

आईजी कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि सैफुल्लाह दक्षिण कश्मीर से यहां आया है और एक घर में छुपा हुआ है।

कुमार ने बताया, “ हमारे सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली और अभियान शुरू किया। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। हमारे सूत्र के मुताबिक, हमें 95 फीसदी यकीन है कि वह डॉ सैफुल्ला है। हम उसका शव निकाल रहे हैं और उसकी पहचान की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का नेटवर्क बहुत मजबूत हो गया है तथा शहर में किसी भी आतंकवादी के घुसते ही पुलिस को सूचना मिल जाती है।

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कोई अन्य आतंकवादी मुठभेड़ स्थल पर छुपा हुआ है, तो आईजी ने कहा कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\