MP By-Elections 2020: कमलनाथ का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा- 'टाइगर जिंदा है' कहने वाले कहें 'मैं कुत्ता हूं' तो मैं क्या कर सकता हूं
कमलनाथ (Photo Credit-PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. शनिवार को चुनावी सभा के दौरान अपने संबोधन में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर जमकर बरसे. सिंधिया ने कहा कि, 'कमलनाथ उन्हें कुत्ता कहते हैं. जिस पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा, हां, मैं कुत्ता हूं क्योंकि मैं लोगों का सेवक हूं और जनता मेरी मालिक है. एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है. यदि कोई गलत और भ्रष्ट नीतियां लेकर आएगा तो कुत्ता उसे काट खाएगा.' सिंधिया के इसी बयान पर अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कमलनाथ ने कहा, "टाइगर जिंदा है' कहने वाले 'मैं कुत्ता हूं' कहें तो मैं क्या कर सकता हूं?" कमलनाथ ने कहा, "यह उन्हें ही यह तय करने दें कि वे कुत्ता हैं या टाइगर. उन्होंने कहा, "सिंधिया जी तय करें कि वह एक टाइगर हैं या कुत्ता. " पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस चुनाव में जनता सौदेबाजी से बनी सरकार के खिलाफ वोट करेगी. जनता सौदागिरी की राजनीति पर जवाब देगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमलनाथ पर पलटवार, कहा- हां मैं कुत्ता हूं, जनता मेरी मालिक है.

कमलनाथ ने कहा, हमारी 15 महीने की सरकार रही. ढाई महीने लोकसभा चुनाव में गए. फिर तीन महीने सौदेबाजी में रहे. मैं मुख्यमंत्री था. मुझे तीन पहले से पता था कि सौदेबाजी चल रही है. मैंने कोई सौदेबाजी नहीं की. बीजेपी ने सौदेबाजी से सरकार बनाई. हमने वोट से सरकार बनाई. पूर्व सीएम ने कहा, मुझे भरोसा है कि जनता मध्य प्रदेश के भविष्य की रक्षा करेगी.

कमलनाथ ने कहा, हमारे नेता बिकाऊ हो सकते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के वोटर नहीं हैं. अगर वे आपको पैसे देते हैं तो ले लेना, ये तो आपका पैसा है, जिससे इन्होंने सौदा किया था, लेकिन पैसा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लेना.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, बेचारे शिवराज जी के पास कुछ नहीं बचा है. जनता को पता है कि कृषि क्षेत्र में क्या हुआ है. नौजवानों का क्या हुआ है. मध्य प्रदेश की पहचान माफिया से क्यों बनी. कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश के भविष्य की रक्षा करना मेरा उदेश्य है.