देश की खबरें | हितेश कुमार एस मकवाना को भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र में सोमवार से प्रभावी वरिष्ठ नौकरशाहों के तबादलों के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी हितेश कुमार एस.मकवाना को भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया है।
नयी दिल्ली, छह नवंबर केंद्र में सोमवार से प्रभावी वरिष्ठ नौकरशाहों के तबादलों के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी हितेश कुमार एस.मकवाना को भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया है।
मकवाना 1995 आईआईएस बैच के तमिलनाडु काडर के अधिकारी हैं और मौजूदा समय में गृह मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक उन्हें इस पद पर भर्ती नियमों से परे जाकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले भारतीय सर्वेक्षण विभाग में भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया है और इस दौरान उनका पद और वेतन अपर सचिव के स्तर का होगा।
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी में राष्ट्रीय ई गवर्नेंस प्रकोष्ठ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे अभिषेक सिंह को अब इसी मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त किया गया है। अधिकारी कर्मयोगी भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि असम-मेघालय काडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज वर्मा दूरसंचार विभाग में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के प्रशासक होंगे।
आदेश के मुताबिक कर्नाटक काडर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी ऋत्विक रंजनम पांडे को 16वें वित्त आयोग, आर्थिक मामलों के विभाग में एडवांस सेल के लिए विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को विदेश मंत्रालय में अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
मध्य प्रदेश काडर की 1994 बैच की आईएएस अधिकारी पल्लवी जैन गोविल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में हाइड्रोकार्बन की महानिदेशक होंगी।
नौकरशाही बदलाव के तहत रूपिंदर बरार कोयला मंत्रालय में अपर सचिव होंगे, दीप्ति गौड़ मुखर्जी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है, सुदीप जैन को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त किया गया है और अमित कुमार घोष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अपर सचिव होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)