Haryana: हिसार में प्रशासन द्वारा किसानों पर दर्ज केस को वापस लेने पर बनी सहमति

किसान नेताओं ने दावा किया कि बैठक में किसानों की अन्य कई मांगें भी मानी गयी हैं. हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), राजस्थान (Rajasthan) सहित अन्य जगहों से अपने नेताओं की अपील पर हजारों की संख्या में किसान सोमवार को हिसार पहुंचे थे और 16 मई की झड़प को लेकर दर्ज आपराधिक मामलों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

किसान (Photo Credits: ANI)

हिसार (हरियाणा): हिसार (Hisar) जिला प्रशासन ने 16 मई को यहां कोविड अस्पताल (Covid Hospital) के उद्घाटन के बाद पुलिस और किसानों (Farmers) के बीच हुई झड़प को लेकर किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लेने पर सोमवार को राजी हो गया. जिला प्रशासन और विभिन्न किसान संघों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद इस आशय का फैसला लिया गया. Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मई को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान, AAP का मिला समर्थन

किसान नेताओं ने दावा किया कि बैठक में किसानों की अन्य कई मांगें भी मानी गयी हैं. हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), राजस्थान (Rajasthan) सहित अन्य जगहों से अपने नेताओं की अपील पर हजारों की संख्या में किसान सोमवार को हिसार पहुंचे थे और 16 मई की झड़प को लेकर दर्ज आपराधिक मामलों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बातचीत समाप्त होने के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म करने की भी घोषणा की है. भाकियू के हरियाणा अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि प्रशासन के साथ बैठक में किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लिये जाने पर सहमति बनी और प्रशासन ने इस उद्देश्य से कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिये एक महीने का समय मांगा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\