विदेश की खबरें | पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सिंध प्रांत में एक व्यक्ति ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की।

इस्लामाबाद, 11 अक्टूबर पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सिंध प्रांत में एक व्यक्ति ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि शनिवार को हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान: इस्लामाबाद में COVID19 के बढ़ते मामलों के बाद मिनी स्मार्ट लॉकडाउन लागू.

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि बादिन जिले में अस्थायी मंदिर में रखी मूर्तियों को संदिग्ध मुहम्मद इस्माइल ने तोड़ दिया और भाग गया।

बादिन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध को शिकायत मिलने के कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases in Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें हुए 3.7 करोड़ से अधिक, अब तक 1,071,399 संक्रमितों की हुई मौत.

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि वह (इस्माइल) मानसिक रूप से स्वस्थ है अथवा नहीं और उसने जानबूझकर मूर्तियां तोड़ीं।’’

इस बीच, बादिन के पुलिस अधीक्षक शब्बीर सेथार ने 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है।

पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\