देश की खबरें | हिमंत ने भूटान के राष्ट्रीय दिवस पर भूटानी लोगों को बधाई दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भूटान की यात्रा पर गए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को हिमालयी देश के राष्ट्रीय दिवस पर वहां के नरेश और लोगों को शुभकामनाएं दीं।
गुवाहाटी, 17 दिसंबर भूटान की यात्रा पर गए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को हिमालयी देश के राष्ट्रीय दिवस पर वहां के नरेश और लोगों को शुभकामनाएं दीं।
शर्मा ने पड़ोसी देश के विकास प्रयासों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
भूटान के चार दिवसीय दौरे के तहत सोमवार को थिम्पू पहुंचे शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और राज्य के बेहतरीन लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं।’’
वह भूटान नरेश के निमंत्रण पर राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए भूटान गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भूटान के लोगों के भारत के साथ सभ्यतागत संबंध हैं और आगामी दिनों में हम साथ मिलकर विकास की नई ऊंचाइयां छुएंगे।’’
शर्मा ने उम्मीद जताई कि भूटान ‘‘अपने सभी नीतिगत निर्णयों में पर्यावरण को केंद्र में रखते हुए विकास संबंधी अपने प्रयासों को जारी रखेगा।’’
भूटान के विदेश मामलों एवं विदेश व्यापार मंत्री डी एन डुंग्येल और कैबिनेट सचिव केसांग डेकी ने पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शर्मा के नेतृत्व वाले असमिया प्रतिनिधिमंडल का सोमवार को स्वागत किया था।
बाद में, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
शर्मा ने सोमवार शाम को भूटान की राजधानी में राज्य के निवेश शिखर सम्मेलन ‘एडवांटेज असम 2025’ को प्रदर्शित करने के लिए एक रोड शो में भाग लिया, जिसमें भूटान नरेश और तोबगे भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हिमंत विश्व शर्मा ने गर्मजोशी से आतिथ्य सत्कार करने और रोड शो की शोभा बढ़ाने के लिए भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।’’
उसने कहा कि यह उल्लेखनीय कदम भूटान और भारत के लोगों के बीच गहरी दोस्ती एवं विशेष संबंधों को और मजबूत करता है।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच पर कई ‘पोस्ट’ के जरिए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भूटान के गणमान्य लोगों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और भूटान नरेश के नेतृत्व में दोनों देश प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
शर्मा ने भूटान के साथ असम के घनिष्ठ भौगोलिक संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि ये संबंध आगामी ‘गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी’ से लेकर ऊर्जा उत्पादन, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और कौशल विकास में निकट सहयोग के कई अवसर उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि असम भारत और भूटान के बीच स्थायी संबंधों को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’
सीएमओ ने कहा कि 100 से अधिक उद्यमियों, व्यापारिक दिग्गजों और भूटान की शाही सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने 25-26 फरवरी को गुवाहाटी में होने वाले ‘एडवांटेज असम 2.0 - निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025’ को बढ़ावा देने के लिए थिम्पू में व्यापार कार्यक्रम और रोड शो में भाग लिया।
सीएमओ ने सोशल मीडिया मंच पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बुनियादी ढांचे के विकास में असम के जारी परिवर्तन और व्यापार एवं निवेश साझेदारी के उभरते अवसरों पर प्रकाश डाला।
शर्मा भूटान की यात्रा करने वाले असम के पहले मुख्यमंत्री हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)