गुवाहाटी, 19 दिसंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को प्रतिबद्धता दोहराई कि पूर्वोत्तर राज्य भारत और भूटान के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
शर्मा ने बृहस्पतिवार को भूटान की चार दिवसीय यात्रा के समापन पर यह टिप्पणी की।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जैसा कि रिनिकी और मैं भूटान की अपनी अविस्मरणीय यात्रा का समापन कर रहे हैं, हम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक व भूटान के अद्भुत लोगों को उनकी गर्मजोशी तथा उदारता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।”
उन्होंने कहा, “हम यादें, अमूल्य सीख और यह सुनिश्चित करने की नई प्रतिबद्धता लेकर घर लौट रहे हैं कि असम, भारत और भूटान के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।”
भूटान के विदेश मंत्री डीएन धुंग्येल ने शर्मा और उनकी पत्नी रिनिकी भुईयां शर्मा को हवाई अड्डे पर विदाई दी।
मुख्यमंत्री मंगलवार को भूटान के राष्ट्रीय दिवस में भाग लेने के लिए नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के निमंत्रण पर पड़ोसी राष्ट्र गये थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच चर्चा का मुख्य विषय व्यापक क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और दोनों पड़ोसियों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत बनाना था।
उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और उनकी पत्नी ताशी डोमा से भी मुलाकात की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)