देश की खबरें | हिमाचल: भ्रष्टाचार के आरोप में सरकारी अधिकारी को तीन दिन की पुलिस हिरासत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

धर्मशाला, 25 अक्टूबर जल शक्ति विभाग के एक एसडीओ को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के बाद उसे यहां स्थित एक अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Times Now-CVoter ओपिनियन पोल: बिहार चुनाव में बीजेपी मारेगी बाजी, NDA के पास ही रहेगी सत्ता- तेजस्वी यादव और चिराग पासवान का प्लान फेल.

एसडीओ कमल कुमार शर्मा को कांगड़ा जिले में शनिवार को एक ठेकेदार से कथित तौर पर 19,000 रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया था।

धर्मशाला के पुलिस उपाधीक्षक (सतर्कता) बलवीर जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपी को अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़े | शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को लेकर BJP का पलटवार, कहा- सीएम उद्धव ठाकरे के पास अपनी सरकार के प्रदर्शन पर बोलने के लिए कुछ नहीं था.

डीएसपी ने कहा कि विभाग मामले की पूरी छानबीन करेगा और आरोपी की संपत्ति की जांच करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)