Times Now-CVoter ओपिनियन पोल: बिहार चुनाव में बीजेपी मारेगी बाजी, NDA के पास ही रहेगी सत्ता- तेजस्वी यादव और चिराग पासवान का प्लान फेल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

Bihar Elections Opinion Poll 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर सभी राजनीतिक दल वोटरों को आकर्षित करने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. इस बीच रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर जारी हुए टाइम्स नाउ-सीवोटर ओपिनयन पोल-2020 के अनुसार सूबे में एनडीए का शासन बरकरार रहेगा. जबकि बीजेपी के आगे आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) अध्यक्ष चिराग पासवान के सारे चुनावी समीकरण ध्वस्त हो जायेंगे. जबकि कांग्रेस को एक बार फिर सत्ता से दूर रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार, इस बार युवा को मौका दें

टाइम्स नाउ-सीवीवोटर के जनमत सर्वे के अनुसार एनडीए 243 सदस्यीय विधानसभा में 147 सीटों के साथ बिहार की सत्ता पर फिर काबिज रहेगी, जबकि बीजेपी 77 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. और उसकी सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू को 63 सीटें मिलने का अनुमान है. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के अनुसार एनडीए के पाले में 43 फीसदी वोट पड़ने की संभावना है, जिसमें से अकेले बीजेपी को 21.6% मत हासिल हो सकते है.

उधर, चुनावी सर्वेक्षण के अनुसार, महागठबंधन को बिहार विधानसभा चुनाव में 87 सीटो के साथ संतोष करना पड़ेगा. इसमें से कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि तेजस्वी यादव की आरजेडी को 60 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है और महागठबंधन के अन्य सहयोगियों को 11 सीटों पर सफलता मिल सकती है. Bihar Assembly Election 2020: बिहार में सबसे ज्यादा सीटों के साथ JDU से आगे रहेगी बीजेपी, NDA को स्पष्ट बहुमत के आसार

Times Now-C-Voter के सर्वे के अनुसार, चिराग-पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी को केवल 3 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है, जबकि को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, कहा-जहां हमारे उम्मीदवार नहीं लड़ रहे चुनाव वहां बीजेपी को वोट करें

इस बीच ऐसी भी संभावना है कि यदि चुनाव में बीजेपी अधिक सीटें जीतती है, तो परिणाम सामने आने के बाद जेडीयू के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान हो सकती है. जबकि ऐसे भी दावे हो रहे है कि मुख्यमंत्री पद देने के लिए जेडीयू पर दबदबा बनाने के मकसद से चिराग पासवान की एलजेपी और बीजेपी एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रही हैं.