शिमला, एक अप्रैल: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद कोविड-19 संबंधी पाबंदियां वापस लेने का फैसला किया है लेकिन लोगों को मास्क पहनते रहने और हाथों को धोते रहने की सलाह दी है. राज्य राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को यह आदेश पारित किया. Mask Not Mandatory: दिल्ली वासियों को मिली राहत, अब मास्क न लगाने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना.
इसमें कहा गया है, ‘‘राज्य में कोविड की मौजूदा स्थिति और संक्रमण दर में कमी आने के साथ स्थिति में सुधार आने तथा महामारी से निपटने में सरकार की तैयारी को देखते हुए एचपीएसडीएमए ने फैसला किया है कि कोविड-19 निषेध उपायों के लिए आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को लागू करने की अब कोई आवश्यकता नहीं है.’’
इसमें कहा गया है, ‘‘अत: राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) द्वारा कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए जारी सभी पाबंदियां वापस ली जाती है.’’ आदेश में कहा गया है कि बहरहाल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की चेहरे पर मास्क लगाने और हाथ की स्वच्छता बनाए रखने समेत कोविड निषेध उपायों पर परामर्श जारी रहेगा.
इसके अनुसार, संक्रमण के मामलों में जब भी वृद्धि होगी तो डीडीएमए स्थानीय स्तर पर अति सक्रिय कार्रवाई करने पर विचार कर सकता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)