देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश : कांग्रेस नेता का बेटा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार, पिता का इस्तीफा

बिलासपुर, 12 सितंबर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस ने एक कांग्रेस नेता के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 45.60 ग्राम ‘चिट्टा’ बरामद किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस नेता जागीर सिंह मेहता ने मामले में अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद घुमारवीं ब्लॉक अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

आरोपियों को बुधवार शाम जिले के स्वारघाट क्षेत्र के गरागोड़ा में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर जांच के लिए उनके वाहन को रोकने के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने यहां अवरोधक लगा रखे थे।

बिलासपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपी पंजाब से टैक्सी में आ रहे थे और जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 45.60 ग्राम ‘चिट्टा’ बरामद हुआ।

‘चिट्टा’ मिलावटी हेरोइन का एक रूप है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों एक मामले में लंबे समय से वांछित थे, जिसकी जांच चल रही थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान बिलासपुर के घुमारवीं के अनिल कुमार और गौरव शर्मा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों में से एक के पिता मेहता ने बेटे की गिरफ्तारी के बाद घुमारवीं ब्लॉक अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को सौंप दिया।

मेहता ने इस्तीफे में कहा, “मैं अपना नैतिक कर्तव्य निभाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि मेरा बेटा गलत गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)