जरुरी जानकारी | उप्र में की गई अब तक की सर्वाधिक बिजली मांग की आपूर्ति : ऊर्जा मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने एक दिन में अबतक की सर्वाधिक 23,867 मेगावॉट बिजली मांग को पूरा किया।

लखनऊ, 17 सितंबर उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने एक दिन में अबतक की सर्वाधिक 23,867 मेगावॉट बिजली मांग को पूरा किया।

राज्य के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को प्रदेश की अब तक की अधिकतम 23,867 मेगावॉट बिजली मांग की आपूर्ति सफलतापूर्वक की गई। यह साढ़े तीन साल पहले तक की गई अधिकतम आपूर्ति से करीब सात हजार मेगावाट अधिक है। यह एक रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़े | ITR Filing Deadline: केवल 13 दिन बाकी, जुर्माने से बचने के लिए 30 सितंबर से पहले ऐसे पूरा करें आयकर रिटर्न का काम.

उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित होने पर ऊर्जा परिवार के सभी इंजीनियर्स और कर्मचारियों को बधाई दी।

शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबको पर्याप्त और निर्बाध बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से पारेषण और वितरण को बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़े | RBI’s New Rules for Debit and Credit Cards: RBI ने बदले डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े ये नियम, 30 सितंबर से होंगे लागू.

बिजली मंत्री ने दावा किया, ‘‘प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में सिर्फ आपूर्ति ही नहीं बढ़ी, बल्कि सस्ती बिजली भी सुनिश्चित की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व सरकारों में 5.14 रुपये से 11.09 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद के समझौते किये गये थे। हमारी सरकार ने 2.98 रुपये से 4.19 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी। किसानों को 1.24 रुपये प्रति यूनिट पर सिंचाई के लिए बिजली दी जा रही है।’’

मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 2045 फीडरों से कृषि फीडर को अलग करने का काम अंतिम चरण में है। सिंचाई के लिए किसान को रातभर जागना नहीं पड़ता। दिन में 10 घंटे बिजली दी जा रही है। भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 54 फीसदी बिजली ज्यादा दी है।

शर्मा ने कहा कि अधिकतम आपूर्ति में हुये इजाफे से फीडर तक ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील में 21 घंटे 30 मिनट, जिले में 24 घंटे, बुंदेलखंड में 20 घंटे और उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\