Arunachal Pradesh: राज्य में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 394 नए मामले दर्ज किए गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 394 मामले सामने आए, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,553 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी।
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोविड-19 (Covid-19) के अब तक के सर्वाधिक 394 मामले सामने आए, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,553 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (SSO) डॉ लोबसांग जम्पा (Lobsang Jampa) ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 92 हो गयी. COVID-19: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,57,299 नए केस, मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार
जम्पा ने बताया कि ताजा मामलों में से 359 का पता रैपिड एंटीजन टेस्ट से, 22 का आरटी-पीसीआर से और 13 का ट्रूनेट पद्धति से पता चला. अरुणाचल प्रदेश में अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,916 है. शुक्रवार को कम से कम 206 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,545 हो गई.
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस रोगियों में ठीक होने की दर 87.22 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण दर 8.5 प्रतिशत है. जम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 5,25,589 नमूनों की जांच हुई है.
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पादुंग ने कहा कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक राज्य में 3,27,238 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में तेजी को देखते हुए अंजॉ, दिबांग घाटी, निचली सुबनसिरी और लोहित जिलों में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. राजधानी परिसर क्षेत्र और तवांग जिले में पहले से ही 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)