देश की खबरें | असम में 18 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार

दिफू (असम), आठ जनवरी असम के कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को एक वाहन से लगभग 18 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि असम पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तारियां कीं और जब्ती की।

कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीब कुमार सैकिया ने कहा, “मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास की विशेष जानकारी के आधार पर दिलई तिनियाली में नाकाबंदी की गई थी।”

उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े दस बजे एक पिक-अप वैन को रोका गया और जांच के दौरान 286 साबुनदानी में पैक 3.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई है।

एसपी ने कहा कि इस सिलसिले में बारपेटा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सैकिया ने कहा कि वाहन मणिपुर से आ रहा था और यह पता लगाने के लिए खेप कहां जा रही थी जांच की जा रही है।

तस्करी को नाकाम करने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट कर असम पुलिस को बधाई दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)