कोरोना वायरस के खतरे के बीच दक्षिण कोरिया में भारी मतदान

महामारी के कारण उपजे आर्थिक संकट के कारण चुनाव टालने की मांग को सरकार ने ठुकरा दिया था।

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद मतदान का प्रतिशत पिछले तीन दशकों में सर्वाधिक रहा।

महामारी के कारण उपजे आर्थिक संकट के कारण चुनाव टालने की मांग को सरकार ने ठुकरा दिया था।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि शुरुआती मतगणना के अनुसार एक करोड़ 72 लाख लोगों ने बुधवार को मतदान किया।

एक करोड़ 18 लाख लोगों ने मतदान के शुरुआती चरण में या ईमेल के जरिये मतदान किया था।

कुल मिलाकर 66.2 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जो 1992 के चुनाव के बाद हुए मतदान का सर्वाधिक आंकड़ा है।

विश्लेषक मतदान में इस अप्रत्याशित वृद्धि का कारण बता पाने में असमर्थ हैं।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10,590 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 225 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\