Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश, तेज बहाव में युवक बहा एक अन्य लापता
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण नाले में पानी के तेज बहाव में एक युवक बह गया जबकि एक अन्य लापता हो गया .
देहरादून, 21 अगस्त : उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण नाले में पानी के तेज बहाव में एक युवक बह गया जबकि एक अन्य लापता हो गया . राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कोटाबाग में मंगलवार देर शाम फतेहपुर नाले में पानी के तेज बहाव के कारण मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति बह गया . सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने तलाश अभियान प्रारंभ किया और कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया .
मृतक की पहचान रामनगर के क्यारी गांव के मनीष सती (29) के रूप में की गयी है . एक अन्य घटना में देहरादून जिले के पुरुकुल गांव के पास नदी में एक युवक बह गया जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया . पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम हुई घटना में नदी में दो युवक बहने लगे . हांलांकि, उनमें से एक को स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया . दूसरे युवक की तलाश के लिए नदी में अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है . यह भी पढ़ें : Mumbai Weather and Rain Updates: मुंबई में आज हो सकती है भारी बारिश, यहां जानें पूर्वानुमान
प्रदेश के अनेक स्थानों पर भारी बारिश हुई है. देहरादून में भी रातभर मूसलाधार बारिश हुई जिससे विभिन्न जगहों पर जलभराव हो गया. परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश से देहरादून में एफआरआई, कौलागढ़, हाथी बड़कला, गणेश एनक्लेव, लक्खीबाग जैसे स्थानों पर जलभराव हो गया . नगर निगम और अग्निशमन विभागों की टीमों की सहायता से पानी निकाला गया . पिछले 24 घंटों में नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में 110 मिमी, चोरगलिया में 96 मिमी, हल्द्वानी में 86 मिमी, चमोली के कर्णप्रयाग में 108 मिमी, उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में 70 मिमी, पिथौरागढ़ के तेजम में 90 मिमी बारिश दर्ज की गयी .