नयी दिल्ली, 16 सितंबर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की, जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को बुधवार को सतर्क कर दिया।
इस बीच, उत्तर भारत में मौसम शुष्क और गर्म बना रहा।
यह भी पढ़े | India-China Standoff: भारत-चीन तनाव पर गुरुवार को 12 बजे राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे बयान.
दिल्ली में लगातार आठवें दिन बारिश नहीं हुई। पंजाब और हरियाणा में गर्मी से कोई राहत नहीं मिली और तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा।
आईएमडी के डेटा के अनुसार दिल्ली में अब तक सितंबर में 77 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े | BJP उतरी मैदान में, उद्धव सरकार के खिलाफ खटखटाया मानवाधिकार आयोग का दरवाजा.
आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में 20 सितंबर से चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है और उसने मछुआरों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दी।
इस चेतावनी के मद्देनजर विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने राज्य के सभी जिला प्रशासनों से हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश में विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में कहीं भारी, तो कहीं हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY